देश में नरेंद्र मोदी के शासन में आने के बाद आज महसूस किया जा रहा है कि संविधान की मूल आत्मा जिसे हम धर्म निरपेक्षता कहते हैं वह खतरे में दिख रहा है। लोकतंत्र में अपनी बात संजीदगी रखने का हम हर किसी को अधिकार है
![]() |
| Image Source : Hindu God Wallpaper |
परंतु आज देखा जा रहा है कि दूसरे धर्म को धारण करने वाले समाज के साथ ऐसी भाषा और जुमले का इस्तेमाल किया जा रहा है कि अन्य धर्मालंबियों पर प्रतिकुल असर पड़ता दिख रहा है। लोगो मे यह संदेश जा रहा है कि भगवा के खिलाफ बात करने वाला ही समाज देश द्रोही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप विधायक जी को कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें।